बलरामपुर, मार्च 5 -- जागरूकता बलरामपुर, संवाददाता। जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मनरेगा श्रमिकों सहित अन्य ग्रामीणों को बिना भय व प्रलोभन के मतदान करने की शपथ दिलाई गई। सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत भगवानपुर में खंड विकास अधिकारी अनूप सिंह ने लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत भगवानपुर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को बीडीओ अनूप कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कहा कि मतदान हमारा अधिकार है। हमें मतदान अवश्य करना चाहिए। बिना भय, प्रलोभन एवं धर्म, वर्ग व जाति समुदाय की भावना से ऊपर उठकर सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनूप कुमार पाण्डेय ने मनरेगा मजदूरों सहित अन्य ग्रामीणों को शत प्रतिशत मतदा...