अहमदाबाद, जून 13 -- अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुआ एयर इंडिया का विमान किस हालत में था, यह सवाल कई लोगों के जेहन में है। ऐसे में विमान को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। इसके मुताबिक विमान ने पिछले कुछ ही दिनों के अंदर बिना किसी ब्रेक के लगातार उड़ान भरी थीं। न्यूज 18 के मुताबिक 12 जून को हादसे का शिकार होने से पहले एयर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर ने कुल 19 बार उड़ान भरी थी। यह विमान मेलबर्न, पेरिस, टोक्यो, फ्रैंकफर्ट, ज्यूरिख, मिलान और एम्सटर्डम तक गया था। इस विमान ने सबसे ज्यादा उड़ान पेरिस के लिए भरी थी। आशंका यह भी है क्या विमान में पहले से ही समस्या थी? माना जा रहा है कि अगर विमान की उड़ान में और ज्यादा गैप होता तो संभवत: उसके मेंटेनेंस पर बेहतर काम हो सकता था। कौन जाने ऐसी हालत में वह हादसे का शिकार भी नहीं होता। आज लौट...