नई दिल्ली, मई 24 -- केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जो लोगों को अपना कारोबार करने के लिए प्रेरित करती हैं। ऐसी ही एक योजना- आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना (AGEY) है। इस योजना के तहत स्वयं सहायता समूह यानी SHG सदस्यों को Rs.6.5 लाख तक का बिना ब्याज ऋण दिया जाता है। इससे स्वयं सहायता समूह, वाहन खरीदकर ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित और किफायती परिवहन सेवाएं शुरू कर सकेगा।साल 2017 में शुरू हुई योजना साल 2017 में आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना को भारत सरकार ने दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के एक हिस्से के रूप में रखने का निर्णय लिया था। DAY-NRLM के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह पिछड़े क्षेत्रों में सड़क परिवहन सेवा संचालित करते हैं। आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योज...