बुलंदशहर, जुलाई 17 -- बिना बोर्ड की स्वीकृति के नगर में विकास कार्य कराने का आरोप लगाते हुए पालिका के तीन सभासदों ने मंडलायुक्त को शिकायत भेजी है। साथ ही नियमों के विपरीत कराए गए विकास कार्यों के भुगतान पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। सभासदों ने भ्रष्टाचार और अनियमितता का आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग की है। बुधवार को नगर पालिका में हुई बोर्ड बैठक में हंगामे के बाद अब नगर पालिका के वार्ड 29 के निर्विरोध चुने गए भाजपा सभासद नीरज चौधरी के अलावा वार्ड तीन के सभासद नितिन चौधरी और वार्ड 18 के योगेश गुप्ता ने मंडलायुक्त को शिकायती पत्र भेजा है। आरोप है कि नगर पालिका अफसरों ने बिना बोर्ड की स्वीकृति के नियमों के विपरीत जाकर लाखों रुपये के विकास कार्य करा दिए। विकास कार्य कराने के बाद 16 जुलाई को आयोजित बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रख दिए। ज...