गिरडीह, अक्टूबर 27 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सड़क निर्माण का बोर्ड लगाए बिना मनमाने तरीके से जैसे-तैसे सड़क और पुलिया निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए प्रशासन से जांच और कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कहा कि विकास के नाम पर घटिया निर्माण नहीं चलेगा। विरोध करने पर झूठा केस करके जेल भेजने की धमकी भी चलने नहीं दी जाएगी। मामला सदर प्रखंड के पहाड़पुर पंचायत अंतर्गत जगजगो मोड़ से कुसुंभा तक बन रही कई किमी सड़क निर्माण का है। मालूम हो कि पूर्व में भी यह सड़क बनी थी, लेकिन उस समय भी घटिया निर्माण होने के कारण ही यह बहुत जल्द जर्जर हो गई। इसलिए पुनः सड़क बनने पर लोग इसी बात से आशंकित हैं कि कहीं दोबारा भी घटिया सड़क बना दी गई तो उनकी समस्या जस-की-तस रह जाएगी। ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी दिए जाने पर पूर्व जिप सदस्य एवं फारवर्ड ब्लाक के जिला सं...