गोरखपुर, मई 13 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। ट्रांसपोर्ट नगर-पैडलेगंज सिक्सलेन फ्लाईओवर में रूस्तमपुर में बिना बैरिकेडिंग के ही शटरिंग का कार्य किया जा रहा है। सेतु निगम के कार्यदायी संस्था की ऐसी लापरवाही से हादसे का जोखिम बन गया है। यदि किसी भारी वाहन से ठोकर लग जाए तो शटरिंग गिरने से हादसा हो सकता है। ऐसी लापरवाही तब की जा रही है, जबकि छह माह पहले बरगदवा फर्टिलाइजर ओवरब्रिज निर्माण के दौरान क्रेन की चेन टूटने से गार्डर गिरने के कारण एसएसबी इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी। नौसढ़-पैडलेगंज सिक्सलेन के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर से पैडलेगंज के पास तक 2600 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। रुस्तमपुर में बिना बैरिकेडिंग के ही शटरिंग कार्य करने से हादसे की आशंका बनी हुई है। दिन हो या रात भारी वाहनों की आवाजाही से आसपास के लोगों को भी शटरिंग पर ठोकर लग...