विकासनगर, मई 24 -- बैगलेस डे पर शनिवार को बच्चों ने बिना बैग के स्कूल पहुंचकर खूब मस्ती की। बस्ते के बोझ से निजात मिलने की खुशी भी बच्चों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी। पूरे दिन बच्चों का समय पीटी, खेलकूद, संगीत-नाटक-कहानी समेतअन्य गतिविधियों में बीता। शिक्षकों ने भी बच्चों के लिए कई मनोरंजक गतिविधियों को आयोजन किया। पछुवादून के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शनिवार को बिना बैग के ही बच्चे स्कूल पहुंचे। सरकार के निर्देश पर यहां बैगलेस डे मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने खूब मस्ती की। खेलकूद, व्यायाम, योग आदि का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग ने बैगलेस शनिवार के लिए व्यापक निर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक अब प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को बच्चों को बस्ता लेकर स्कूल नहीं जाना होगा। स्कूल में उनका पूरा दिन योग, पीटी, खेलकूद, संगीत-...