बरेली, सितम्बर 14 -- यूपी के बरेली में शाह सकलैन एकेडमी की सामूहिक निकाह की मुहिम जारी है। रविवार को 43 मुस्लिम जोड़े शादी के बंधन में बंध गए। एकेडमी की तरफ से उन्हें कुछ तोहफे दिए गए और बेशुमार दुआ से नवाजा गया। कार्यक्रम सकलैनिया शराफतिया के सज्जादानशीन शाह गाजी मियां की सरपरस्ती में हुआ। 43 दुल्हनों ने एक साथ अपने-अपने दूल्हों को कुबूल करके रस्म अदा की। निकाह रस्म बगैर बैंड बाजे से हुई। दरगाह के मीडिया प्रभारी हमजा सकलैनी ने बताया कि हर साल एकेडमी की ओर से सामूहिक निकाह कार्यक्रम का आयोजन होता है। इस कोशिश के साथ कि दहेज की वजह से जिन गरीब घरों की बेटियों की शादियां लंबे वक्त के लिए अटकी रहती हैं, उनका वक्त रहते निकाह हो जाए। 43 जोड़ों का सामूहिक निकाह समारोह का आयोजन किया गया। निकाह की रस्म सुन्नत तरीके से सादगी के साथ अदा कराई गई। सभ...