नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- राष्ट्रीय पेमेंट निगम (NPCI) की सहायक कंपनी भीम सर्विसेज लिमिटेड एक ऐसी सुविधा दे रही है, जिससे उन लोगों को राहत मिलेगी, जिनका अपना कोई बैंक खाता नहीं है। दरअसल भीम पेमेंट ऐप पर अब यूपीआई सर्किल सुविधा शुरू हो गई है। इसके जरिए यूजर अपने यूपीआई खाते से परिवार के लोगों को जोड़कर पेमेंट की अनुमति दे सकता है। इसके लिए पेमेंट की मंथली लिमिट 15,000 रुपये तय होगी। इस अनुमति की वैधता अधिकतम पांच साल तक रखी जा सकती है। खासकर परिवार के बुजुर्ग लोग इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। यह आंशिक पेमेंट अनुमति से अलग है। पहले पेमेंट के लिए यूपीआई उपयोगकर्ता से अनुमति देनी होती थी लेकिन नई व्यवस्था में पूर्ण पेमेंट अनुमति जोड़ दी गई है। इसका मतलब है कि अब मुख्य यूपीआई उपयोगकर्ता जोड़े गए सदस्य को खुद से पेमेंट करने की अनुमति दे सकता ...