नोएडा, सितम्बर 26 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुण मंत्रा-2 सोसाइटी में युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत पुलिस से की गई है। पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने बिना बेल्ट लगाए कुत्ता घुमाने का विरोध किया था। सोसाइटी में रहने वाले शशांक ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह 8:30 सोसाइटी परिसर में टहलने गए थे। इस दौरान सोसाइटी में किराए पर रहने वाला एक युवक अपने कुत्ते को घूमा रहा था। उसने कुत्ते को बेल्ट नहीं लगाई थी। शशांक ने कुत्ते को बेल्ट लगाने के लिए युवक को टोक दिया। इस पर युवक ने उनके साथ बदतमीजी शुरू कर दी और थोड़ी देर बाद ही मारपीट करने लगा। शशांक को काफी अधिक चोट आई और खून भी निकलने लगा। आसपास के लोगों ने आकर उनकी जान बचाई। उन्होंने पुलिस से युवक की शिकायत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी...