नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- घर में कोई मेहमान आ जाए और खाने में पूड़ी-सब्जी की डिमांड हो तो लगता है कि अब किचन में लंबे समय तक जुटना पड़ेगा। लेकिन अगर हम आपको पूड़ी बनाने का सिंपल तरीका बताए, तो कैसा रहेगा। बिना मेहनत और बेलन के झटपट पूड़ियां बनकर तैयार हो जाएंगी। इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रीति उपाध्याय नाम की महिला पूड़ी बनाने का आसान हैक बता रही हैं। उनका कहना है कि जल्दी पूड़ियां बनानी है, बेलने में मेहनत-समय लगेगा। ऐसे में आप पन्नी वाली हैक ट्राई करें।कैसे बनाएं सबसे पहले तो पूड़ी के लिए आटा माड़ लें। पूड़ी का आटा हमेशा कड़ा होना चाहिए, आप चाहे तो इसमें हल्का घी डालें। इससे पूड़ियां खस्ता हो जाएंगी। फिर छोटी-छोटी गोल लोई बनाकर रख लें। अब आपको चाहिए ट्रांसपेरेंट पन्नी 2-3 बराबर बड़े गोल-चौकोर शेप में। अब आपको अपने रो...