प्रयागराज, नवम्बर 4 -- बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के कई अधिकारी, जिनकी तैनाती प्रयागराज में स्थित विभिन्न कार्यालयों में है, बिना अनुमति और बिना उचित कारण के लखनऊ में प्रवास कर रहे हैं। इस प्रवृत्ति पर शासन ने कड़ी नाराजगी जताई है। अपर मुख्य सचिव (बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा) पार्थ सारथी सेन शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी प्रयागराज स्थित अपने-अपने कार्यालयों में रहकर ही अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि प्रयागराज स्थित किसी भी अधिकारी (निदेशक, माध्यमिक/बेसिक को छोड़कर) को लखनऊ तभी आना होगा, जब शासन या लखनऊ स्थित महानिदेशालय/निदेशालय की बैठक के लिए बुलाया जाए। केवल उचित कारण होने पर ही उच्चाधिकारी की अनुमति लेकर लखनऊ आ सकेंगे। अपर मुख्य सचिव ने चेताया है कि इस निर्देश का उल्लंघन शासकीय कार्य की गति और अधीनस...