भागलपुर, अगस्त 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इन दिनों एक अजीब डर में हैं। उनकी चिंता का कारण है बिना स्पीड पोस्ट बुकिंग किए उनके मोबाइल पर आ रहे मैसेज। इन संदिग्ध मैसेज से उन्हें डर है कि कहीं उनके नाम से कोई झूठी या भ्रामक शिकायत मुख्यालय को न भेज दी गई हो। यह सिलसिला तब शुरू हुआ जब कर्मचारी अजय कुमार पोद्दार को एक स्पीड पोस्ट बुकिंग का मैसेज मिला, जबकि उन्होंने कोई बुकिंग नहीं की थी। कुछ ही दिनों बाद, ओएस रवींद्र कुमार के साथ भी ऐसा ही हुआ। लगातार दो ऐसी घटनाओं ने विभाग में हड़कंप मचा दिया है। अधिकारियों का मानना है कि इस तरह कोई भी उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर सकता है और उन्हें बेवजह की जांच और कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। रवींद्र कुमार ने इसे एक गंभीर मामला बताते हुए कहा कि डाक विभाग को तुरंत ...