उरई, जनवरी 20 -- उरई। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत एआरटीओ राजेश कुमार ने शहर के विभिन्न स्थलों पर स्कूली वाहनों की चेकिंग की जिसमें वाहन के प्रपत्र पंजीयन, फिटनेस, बीमा, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गई। चालकों को छात्र-छात्राओं को लाते-ले जाते समय सावधानियाँ बरतने, छात्र-छात्राओं को उनके घर से रिसीव करने व घर पर ही छोड़ने, क्षमता से अधिक छात्र-छात्राओं को न बैठाये जाने, अपने लेन में वाहन चलाने, रांग साइड न चलने की सलाह दी गयी, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। साथ ही चेकिंग के दौरान एक वाहन बिना बीमा के संचालित मिला जिसका मौके पर ही चालान किया गया। एआरटीओ ने चालकों परिचालकों को समय-समय पर स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण कराये जाने की सलाह दी गयी व सुझाव दिया गया कि अगर कोई भी समस्या है तो उसको प्रबन्धक व परिवहन विभाग के अध...