कौशाम्बी, दिसम्बर 25 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाने के तिल्हापुर मोड़ बाजार के पास गुरुवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई, जब वाणिज्य कर (सेल टैक्स) विभाग की टीम ने बिना बिल-रसीद के खाद्य पदार्थों की ढुलाई कर रहे एक पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया। वाहन में बिस्किट, टॉफी समेत अन्य पैकेज्ड खाद्य सामग्री बड़ी मात्रा में लदी हुई थी, लेकिन जांच के दौरान चालक कोई भी वैध बिल, चालान, जीएसटी दस्तावेज नहीं दिखा सका। टीम ने वाहन को पिपरी थाने में ले जाकर खड़ा करा दिया। उत्तर प्रदेश राज्य वाणिज्य कर विभाग प्रयागराज जोन के अधिकारी रूपी श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से बिना बिल के माल ढोए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी क्रम में गुरुवार को तिल्हापुर मोड़ बाजार के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जांच के दौरान संदिग्ध पिकअप को रोका गया...