मेरठ, मई 15 -- सहायक आयुक्त परिवहन संदीप सिंह के साथ ट्रांसपोर्ट कार्यालय में परिवहन से संबंधित मुद्दों पर बैठक हुई। ट्रांसपोर्टरों ने रोडवेज बसों एवं अन्य वाहनों के जरिए टैक्स चोरी कर ढोए जा रहे माल का मुद्दा उठाया। परिवहन विभाग व जीएसटी विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा कार्रवाई पर सहमति बनी। सहायक आयुक्त परिवहन संदीप सिंह ने ट्रांसपोर्टर्स की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। जीएसटी मोबाइल स्क्वॉड टीमों की कार्यप्रणाली से संबंधित समस्याएं बताई। बिना बिल के बसों में माल ढोकर की जा रही टैक्स चोरी को उठाया। अफसरों ने कहा परिवहन विभाग, मोबाइल स्क्वॉडय टीम एवं जीएसटी टीम के साथ संयुक्त बैठक की जाएगी। ट्रांसपोर्टर अमरजीत पिंकी चिन्योटी ने कहा कि ट्रांसपोर्टर टैक्स चोरी कर माल ले जाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई में परिवहन विभाग और जीएसटी विभ...