गाजीपुर, जुलाई 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिला स्तरीय कमेटी की बैठक मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार हुई। इसमें पिछली बैठक की कार्रवाई की विस्तारपूर्वक जानकारी ली गयी। वहीं होलसेल एवं रिटेल के मेडिकल स्टोर्स के द्वारा बिना बिल बाउचर, कैश मेमो, इनवाइस के दवा का क्रय-विक्रय व भण्डारण नहीं करने के लिए कहा गया। इसके लिए ड्रग एसोसिएशन के पदाधिकारियों को औषधि निरीक्षक के साथ पूर्ण सहयोग करने के लिए निर्देशित किया गया। औषधि निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि जनपद में सभी जन औषधि केन्द्रों का नियमानुसार निरीक्षण किया जाए एवं दवा केन्द्रों पर अधोमानक एवं नकली दवाओं के विक्रय एवं भण्डारण पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया जाय। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन गाजीपुर के खाद्य अनुभाग के अधिकारियों को जनपद में मिलावटी एवं स्व...