बुलंदशहर, जून 7 -- जहांगीराबाद में बिना बिल के बर्तन ब्रिक्री करने वाले व्यापारी के प्रतिष्ठान पर जीएसटी विभाग की टीम ने जांच की। टीम ने जांच के बाद करीब 10 लाख से अधिक काम का माल जब्त किया है। साथ ही बिल के दस्तावेज भी जब्त में लेकर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद टैक्स के साथ जुर्माना लगाया जाएगा। जीएसटी विभाग की एसआईबी शाखा के डिप्टी कमिश्नर जयंत सिंह ने बताया कि अपर आयुक्त गाजियाबाद जोन संदीप भाजिया और संयुक्त आयुक्त राकेश कौशल के निर्देशन में टैक्स चोरी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जहांगीराबाद में एक बर्तन व्यापारी द्वारा बिना बिल के बर्तन बिक्री करने की शिकायत मिली थी। टीम की ओर से जब गोपनीय जांच कराई तो शिकायत सही मिली। शुक्रवार को विभाग की टीम ने व्यापारी के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर टीम ने जांच की। इस दौरान व्यापारी द्वारा बिक्री ...