देहरादून, मई 23 -- खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुक्रवार को चारधाम यात्रा के दृष्टिगत बाहरी राज्यों से आने वाले दूध और दुग्ध पदार्थ की जांच की। विभाग की ओर से नेहरू कॉलोनी क्षे में वाहनों में उत्पादों के नमूने लिए गए। वरिष्ठ खाद सुरक्षा अधिकारी नगर निगम रमेश सिंह ने बताया कि आयुक्त डा. आर राजेश कुमार के निर्देश पर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया इस दौरान पनीर के दो नमूने की जांच की गई। पता चला कि मेरठ से पनीर सप्लाई हो रहा है। जिला अभिहित अधिकारी मनीष सयाना ने बताया कि जिन होटल, रेस्टोरेंट और कैटरर्स द्वारा बिना बिल दूध और दुग्ध पदार्थ की सप्लाई की जाएगी, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी। विभाग की ओर से लिए गए सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...