शाहजहांपुर, दिसम्बर 11 -- ड्रग इंस्पेक्टर ने अचानक मेडिकल स्टोरों पर छापा मारकर निरीक्षण किया। उन्होंने बिना बिल के दवा बेचने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए तीन दुकानों से दवाओं के सैंपल लिए। बुधवार की दोपहर ड्रग इंस्पेक्टर शालिनी मित्रा अचानक अस्पताल रोड पर पहुंची। उन्होंने फैजान मेडिकोज, समद मेडिकोज और सईद मेडिकोज पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दवा का रिकॉर्ड, लाइसेंस, फ्रिज स्टॉक व दवाइयों का स्टॉक का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि तीनों मेडिकल स्टोर्स पर दवाइयां की बिक्री बिना बिल के की जा रही थी। इस पर उन्होंने स्टोर संचालकों से कड़ी नाराजगी जताई और भविष्य में पक्के बिल पर ही दवाओं की बिक्री करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि तीनों मेडिकल स्टोर से कुछ दवाओं के सैंपल लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। सैंपल रिपोर...