रांची, अक्टूबर 10 -- रांची, संवाददाता। धनतेरस और दीपावली के मद्देनज़र जहां बाजारों में रौनक बढ़ गई है, वहीं चांदी और सोने की कीमतों में आई ऐतिहासिक तेजी ने निवेशकों और खरीदारों को चौंका दिया है। बीते एक साल में कीमती धातुओं में रिकॉर्ड तोड़ मुनाफा देखने को मिला है। लेकिन, इसके साथ ही ऑफ-बुक्स (बिना बिल) खरीदारी करने वालों को चांदी मिलने में खासा संकट महसूस हो रहा है। रांची के सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि भले ही कागजी लेनदेन पर रोक और सख्त निगरानी के चलते बिना बिल के खरीदारी करने वालों को परेशानी हो रही है, फिर भी बाजार में स्टॉक की कोई कमी नहीं है। व्यापारी पूरी तैयारी के साथ धनतेरस की बिक्री को लेकर आश्वस्त हैं। चांदी की बात करें तो 10 अक्तूबर 2024 को एक किलो चांदी का भाव Rs.91,000 था, जो 9 अक्तूबर 2025 को Rs.1,64,000 के उच्चतम स्तर...