जमशेदपुर, जून 17 -- एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) सह प्रभारी डीडीसी अनिकेत सचान ने जिले के जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली कनेक्शन नहीं है, वहां बिजली सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया है। साथ ही विद्युत रहित भवनों का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने पीएम मातृ वंदना योजना के तहत 468 लंबित आवेदनों को निष्पादित करने का निर्देश दिया है। वन स्टॉप सेंटर में छह केआरसी केस में से दो मामले लंबित पाए गए, जिन्हें शीघ्र निष्पादित करने को कहा गया। वे सोमवार को समाहरणालय सभागार में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में पोषण ट्रैकर, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, विद्युत सुविधा, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, वन स्टॉप सेंटर और अन्य प्रमुख सेवाओं तथा योजनाओं की समीक्षा की गई। डीडीसी ने सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्...