मुजफ्फरपुर, फरवरी 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एसकेएमसीएच) में मरीज के परिजनों के लिए बने 200 बेड के विश्राम सदन के डीपीआर में गड़बड़ी सामने आई है। डीपीआर में भवन में बिजली कनेक्शन के संबंध में कोई जिक्र नहीं किया गया है। यह बात तब समाने आई जब गुरुवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने भवन के हैंडओवर नहीं होने का कारण समीक्षा बैठक में जानना चाहा। समीक्षा में आरईसी के उप परियोजना प्रबंधक प्रथम विशाल सुदेश ने बताया कि विश्राम सदन निर्माण के डीपीआर में बिजली कनेक्शन का प्रावधान नहीं किया गया और यह स्पेश ऑफ वर्क में भी शामिल नहीं था। इसके बाद तय किया गया कि एसकेएमसीएच की आंतरिक राशि से ही सदन में बिजली कनेक्शन लगाया जाएगा। इसपर सात लाख रुपये का खर्च आएगा। बिजली कनेक्शन नहीं होने से भवन में विद्युत उपकरणों की ज...