कानपुर, जुलाई 19 -- कानपुर। डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार के निर्देश पर बिना बार कोड के मार्गों पर दौड़ते 57 ई-रिक्शे सीज किए गए। टीआई मनोज सिंह और टीआई समीर ने नौबस्ता और रामादेवी इलाकों में ई-रिक्शे सीज किए। ट्रैफिक पुलिस ने बार कोड के चलने वाले ई-रिक्शा चालकों से हुई बातचीत का भी वीडियो वायरल किया। इसमें ई-रिक्शा चालक इस कार्रवाई को हितकारी बता रहे हैं। अब तक 367 ई-रिक्शा बिना बार कोड के चलते सीज किए जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...