भभुआ, सितम्बर 22 -- गांव में मिट्टी के बने मकान के ध्वस्त होने की जताई जा रही आशंका बोले ग्रामीण, जनप्रतिनिधि व अधिकारी से गुहार लगाने पर नहीं सुने रामपुर, एक संवाददाता। बिना बारिश हुए प्रखंड के भितरीबांध गांव में रविवार की रात पानी घुस गया। वर्षा के पानी यह गांव चारों ओर से घिर गया है। आने-जानेवाले रास्ते में भी पानी जमा हो गया है। पानी का दबाव बढ़ते जा रहा है। ऐसे में मिट्टी से निर्मित मकान के ध्वस्त होने की आशंका जताई जा रही है। इसको लेकर ग्रामीण चिंतित हैं। यह पानी पहाड़ से रिसकर आ रहा है। जलनिकासी का समुचित व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीण यह समस्या पिछले सात वर्षों से झेल रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीण सांसद, विधायक, पंचायत के जनप्रतिनिधियों के अलावा बीडीओ और डीएम तक से मिलकर गुहार लगाए। लेकिन, समस्या यथावत है। भितरीबांध गां...