भागलपुर, जुलाई 14 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नाथनगर थाना चौक से कंझिया हुलास स्थान चौक तक जाने वाली मुख्य सड़क में सालों भर बिना बरसात में भीषण जलजमाव रहने से लोगों को परेशानी हो रही है। कंझिया निवासी पिंटू कुमार ने बताया कि इस इलाके का सबसे मुख्य एक मात्रा रास्ता हमारा यही है। बिना बारिश के सड़क में जलजमाव रहने से यहां के बच्चे को स्कूल कॉलेज जाने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जलजमाव होने से उक्त गड्ढे में लोग रोजाना दो पहिया वाहन लेकर गिरते पड़ते रहते है। सांसद से लेकर विधायक, डीएम से लेकर बीडीओ तक सभी जगह सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया। लेकिन हमारी समस्या को कोई देखने वाला नहीं है। इस बार विधानसभा में जब नेता बड़े बड़े वायदे करने पहुंचेंगे तब उनसे ग्रामीण जनता भी सवाल-जवाब ...