बहराइच, नवम्बर 19 -- रिसिया, संवाददाता। रिसिया के चार ग्राम पंचायत भीषण समस्या से गुजर रहे हैं। बिना बारिश के गांव की सड़कें तालाब बनी हुई हैं। ग्रामीणों का सड़क से निकलना कठिन हो गया है। लोग घरों में कैद रहने को विवश हैं। वहीं जिम्मेदारों की गहरी नींद टूट नहीं रही है। ग्रामीणों बच्चों को गोद में लेकर गांव के बाहर छोड़ते हैं इसके बाद वे स्कूल जाते हैं। बार-बार शिकायत के बावजूद इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है, जिससे लोगों में रोष है। जिम्मेदारों की अनदेखी किस तरह आम जनमानस को भारी पड़ रही है उसे देखने के लिए ब्लाक रिसिया के कई ग्राम पंचायतों की ओर जाना पड़ेगा। ऐसा भी नहीं शासन स्तर से विकास के लिए धन न दिए गए हों, मनरेगा से और राज्य वित्त योजनाओं से अक्सर गांवों को स्वच्छ रखने और विकास कार्य के लिए धन मिलते र...