संवाददाता, अगस्त 10 -- बिना बाप की 15 साल की किशोरी का गांव के कुछ लोगों ने मां को बरगलाकर 45 साल के उम्रदराज युवक से करा दिया। किशोरी की मौसी निकाह में पहुंची और उसे किशोरी से उम्र में तीन गुने बड़े युवक से निकाह कराए जाने की जानकारी हुई तो उसने विरोध किया। इस पर दबंगों ने उसे जमकर पीटा। किशोरी की मौसी ने मामले की तहरीर हाफिजगंज थाने में दी है। बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला के पति की दस साल पहले मौत हो गई थी। वह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करती है। परिवार बेहद गरीबी में गुजर बसर कर रहा है। महिला की गरीबी का फायदा उठाकर गांव के कुछ लोगों ने उसे बरगलाकर उसकी 15 वर्षीय बेटी का रिश्ता गांव के ही एक 45 साल के युवक से तय करा दिया। आरोपियों ने किशोरी की मां को भरोसा दिया कि अगर वह अपनी बेटी की शादी युवक ...