नई दिल्ली, जून 2 -- बच्चों की अच्छी परवरिश करने के लिए पेरेंट्स को पेरेंटिंग से जुड़े कुछ नियम फॉलो करने होते हैं। जिनके आधार पर ही वो उनमें अच्छे गुण डाल पाते हैं। इन्हीं गुणों में एक है बच्चे को प्रोत्साहित करना या उसकी प्रशंसा करना। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से बच्चे के भीतर आत्मविश्वास बढ़ता है और वो अपना हर काम सफलता से पूरा करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं गलत तरीके से की गई प्रशंसा बच्चे के लिए फायदेमंद नहीं बल्कि नुकसानदेह हो सकती है। आइए जानते हैं बिना किसी वजह बच्चे की तारीफ करने से क्या होते हैं नुकसान।बिना बात बच्चे की गलत तारीफ करने के नुकसानअसफलता का डर अगर आप अपने बच्चे की सिर्फ सफलता का जश्न मनाते हैं और उसके सफल होने पर ही उसकी तारीफ करते हैं तो भविष्य में उसे असफल होने से डर लग सकता है। जिसकी वजह से वह कभी भी किसी नई ...