बुलंदशहर, दिसम्बर 19 -- क्षेत्र के अमरपुर गांव में खुले में रखा विद्युत ट्रांसफार्मर ग्रामीणों और राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है। सुरक्षा घेराबंदी और चेतावनी बोर्ड के अभाव में यह ट्रांसफार्मर किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के मुख्य रास्ते पर ट्रांसफार्मर खुले में रखा है। ट्रांसफार्मर के चारों और बाउंड्री नहीं है जिससे बच्चों, बुजुर्गों और मवेशियों की जान हर समय खतरे में रहती है। बरसात के दिनों में ट्रांसफार्मर के आसपास पानी भर जाने से करंट फैलने की आशंका और बढ़ जाती है। ग्रामीण राहुल कुमार, अनुज शर्मा, कपिल और रामवीर सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने मांग की है कि ट्रांसफार्मर क...