मेरठ, जुलाई 31 -- मेरठ। हम खयाल फाउंडेशन और अंतरराष्ट्रीय साहित्य कला मंच के तत्वावधान में हिंदी-उर्दू के साहित्यकार कृष्ण कुमार बेदिल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एक शाम केके बेदिल के नाम मुशायरे का आयोजन केसरिया स्वीट्स में किया गया। समारोह में इस वर्ष का केके बेदिल हिंदी अवॉर्ड यशपाल कोत्सायन को एवं केके बेदिल उर्दू अवॉर्ड मशहूर शायर डॉ. रियाज सागर को दिया गया। कवियों ने प्रेम, समाज और जीवन की जटिलताओं पर आधारित कविताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम अध्यक्ष गोविंद रस्तोगी और मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी रहे। विशेष अतिथि विख्यात कवि प्रो. हरिओम पंवार रहे। संचालन इरशाद बेताब एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत गोविंद रस्तोगी और प्रो. युनुस गाज़ी ने की। रचना वानिया ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इरशाद बेताब ने पढ़ा कि उसको फर्क ...