एटा, सितम्बर 17 -- जलेसर। 11हजार लाइन पर काम करते समय करंट लगने से लाइनमैन झुलस गया। घायल की हालत गंभीर देखते हुए आगरा रेफर कर दिया है। घरवालों ने आरोप लगाए है कि बिना बताए शटडाउन शुरू कर दिया। इससे हादसा हुआ है। घरवालों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। घटना को लेकर कर्मियों पर रोष है। ग्रामीणों ने घटना के बाद जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया। बताया जा रहा है कि लाइनमैन अरविंद सिंह बुधवार को शटडाउन लेने के बाद जलेसर क्षेत्र के गांव जैनपुरा में खंभे पर चढ़कर कार्य कर रहे थे। आरोप है कि विद्युत स्टेशन पर मौजूद एसएसओ ने बिना पूछे विद्युत लाइन चालू कर दी। करंट लगने से लाइनमैन को करंट लग गया और पोल से नीचे गिर गए। इससे गंभीर रूप से घायल हो गए। साथी कर्मी घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ल...