नई दिल्ली, जुलाई 16 -- कर्नाटक के गोकर्ण में गुफा में महीनों से रह रही रूसी महिला नीना कुटिना और उसकी दो बेटियों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। नीना के पति और इज़रायली मूल के डॉर गोल्डस्टीन का कहना है कि नीनी उन्हें बिना बताए गोवा छोड़कर चली गई थी। जिसके बाद वह काफी परेशान थे और अपनी बेटियों की तलाश कर रहे थे। बता दें कि नीना पुलिस को गुफा से अपनी 6 और 8 साल की बेटियों के साथ मिली थी। उनका कहना था कि वीजा खत्म हो जाने के बाद पकड़े जाने के डर से वह गुफा में रह रहीं थीं। अब गोल्डस्टीन ने नीना को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि उनकी नीना से पहली मुलाकात करीब आठ साल पहले गोवा में हुई थी, जहां दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। हमने भारत में सात महीने साथ बिताए और फिर कुछ समय यूक्रेन में भी रहे। उन्होंने कहा कि पिछल...