देहरादून, जनवरी 14 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। कैंट क्षेत्र से लापता हुए तीन नाबालिग दोस्त घर में बताए बिना हरिद्वार घूमने के चक्कर में बागपत पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस सर्विलांस की मदद से तीनों को बरामद कर लाई। इंस्पेक्टर कैंट केके लुंठी ने बताया कि बीते नौ जनवरी को परिजनों ने 17, 16 और 13 वर्षीय किशोरों की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में पता चला कि बच्चे हरिद्वार रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर देखे गए। जहां से वे अनजाने में दिल्ली रूट की बस में बैठ गए। पुलिस टीम ने लोकेशन ट्रेस कर बागपत (यूपी) से उन्हें बरामद किया। पूछताछ में बच्चों ने रास्ता भटकने की बात स्वीकार की। पुलिस ने तीनों को बुधवार को वापस लाकर परिजनों के सुप...