प्रयागराज, मार्च 6 -- प्रयागराज, संवाददाता। एसआरएन में गंभीर बीमारियों का बिना बड़े ऑपरेशन के बेहत इलाज की सुविधा इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी के जरिए संभव हो गई है। इस अत्याधुनिक तकनीक से मरीज कम दर्द, जोखिम के साथ जल्दी स्वस्थ हो रहे हैं। रेडियोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. अर्जुमंद जहां के अनुसार इस तकनीक से एक छोटी सुई या कैथेटर (पतली नली) के माध्यम से समस्या वाले हिस्से तक पहुंचकर इलाज करते हैं, जिससे मरीज को बड़े ऑपरेशन से छुटकारा मिल जाता है। यह प्रक्रिया पारंपरिक ऑपरेशन की तुलना में अधिक सुरक्षित है। इस तकनीक से अब तक 13,000 से अधिक मरीजों को इलाज किया जा चुका है। इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट डॉ.पुशन शर्मा के अनुसार इस तकनीक से ब्लड वैसल ब्लॉकेज, लिवर, किडनी, कैंसर व प्रसूति रोग का बिना बड़े ऑपरेशन के उपचार किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज की प्राचा...