मुजफ्फरपुर, सितम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार पुलिस सेवा आयोग के अवर निरीक्षक पद के लिए आयोजित परीक्षा में अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटे पहले केन्द्र पर प्रवेश मिलेगा। बिना फोटो पहचान पत्र के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा रविवार को आयोजित होनी है। जिला प्रशासन ने सभी केन्द्राधीक्षकों को इसका निर्देश जारी किया है। जिले में 16 केंद्रों पर 10 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। ओएमआर शीट के साथ ही प्रश्नपत्र भी अभ्यर्थियों से वापस ले लिया जाएगा। एक पाली में 10 से 12 बजे तक परीक्षा होगी। इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम 8.30 बजे निर्धारित किया गया है। प्रशासन ने निर्देश दिया है कि परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले से लेकर समाप्त होने तक केन्द्राधीक्षक और सहायक केन्द्राधीक्षक को छोड़कर वीक्षक और अन्य कर्मी अपने पास मोबाइल या इलेक्ट्रॉन...