हरिद्वार, मई 1 -- जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने गुरुवार को वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन के साथ नमामि गंगे चंडी घाट, पंत द्वीप पार्किंग के ढाबों, रेस्टोरेंट और भोजनालयों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बिना फूड लाइसेंस के व्यापार करने और रेट लिस्ट चस्पा न करने पर सात व्यापारियों को नोटिस जारी किए गए। टीम ने दो खाद्य पदार्थों के सैंपल भी लिए। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एमएन जोशी ने बताया कि फूड लाइसेंस के बिना खाद्य व्यापार करने, रेट लिस्ट चस्पा न करने पर सात ढाबा एवं रेस्टोरेंट संचालकों को मौके पर नोटिस जारी किया गया तथा एक दिन के अंदर रेट लिस्ट लगाने व फूड लाइसेंस बनवाने के निर्देश दिये गये। नपू शर्मा भोजनालय पर भोजन निर्माण में प्रयोग किये जा रहे खुले मसालों को मौके पर नष्ट कर कराया गया।

हिंदी हिà...