कोटद्वार, फरवरी 28 -- यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत डाडामंडल इलाके के 14 गांवों को पेयजल मुहैया कराने वाली रणचूला पंपिंग पेयजल योजना से बिना फील्टर सीधे पेयजल आपूर्ति किए जाने पर ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई है। ग्रामीणों ने जल संस्थान को जल्द व्यवस्था में सुधार लाने की चेतावनी देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत रणचूना पंपिंग पेयजल योजना में पाइप लाइन एवं स्रोत सुदृड़ीकरण कार्य के लिए विभाग की ओर से चार करोड़ रुपये खर्च किए जाने के बाद भी लोग बिना फील्टर का पानी पीने के लिए मजबूर हैं। देवराना की पूर्व प्रधान पिंकी देवी, ग्रामीण कृष्ण कुमार कंडवाल, वंशीधर देवरानी, पूर्व बीडीसी सदस्य सुंदरदास, अमर देव देवरानी, मनोज ग्वाड़ी आद ने कहा कि डाडामंडल के गांवों में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सतेड़ी नदी से कई साल पहले रणचू...