आगरा, अगस्त 19 -- सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। डीएम ने यातायात पुलिस एवं परिवनह विभाग को निर्देशित किया कि नाबालिग सड़कों पर ई-रिक्शा न चलाए और बिना फिटनेस के मार्गों पर स्कूली वाहन न दौड़ें। ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएम प्रणय सिंह ने जिले में बढ़ती सड़क हादसों की घटनाओं की मृत्युओं में हुई वृद्धि पर असन्तोष व्यक्त किया। निर्देशित किया गया कि परिवहन विभाग, यातायात विभाग, लोक निर्माण विभाग व अन्य सभी स्टेक होल्डर विभाग अंतर विभागीय समन्वय बनाकर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास करें। ऐसे स्थलों को चिन्हित करें जहां लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन स्थलों पर सुधारीकरण की कार्रवाई की जाए। नाबालिग द्वारा ई-रिक्शा का संचालन न किया जाए। साथ ही ई-रिक्शा पर सरिया लोहा आदि का संचालन रोका ज...