लखनऊ, मार्च 11 -- - आरटीओ डीएम को भी ऐसे वाहनों की सूची भेजेगा - वाहनों की फिटनेस प्रक्रिया पूरी करने का अल्टीमेटम दिया लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। बिना फिटनेस के सड़कों पर दौड़ रहे 300 स्कूली वाहनों को आरटीओ ने नोटिस जारी किया है। जल्द से जल्द अपने वाहनों की फिटनेस और परमिट की प्रक्रिया पूरी करने का अल्टीमेटम दिया है। आरटीओ डीएम को भी ऐसे वाहनों की सूची भेजेगा। आरटीओ संजय तिवारी ने बताया कि राजधानी में करीब 2600 ऐसे स्कूली वाहन संचालित हो रहे हैं, जिनकी परमिट समाप्त हो चुका है। फिटनेस नहीं है। पहले चरण में 300 स्कूली वाहनों को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द वाहनों को दुरुस्त कराकर संचालित करने के लिए कहा गया है। अगर ऐसे वाहन जल्द फिटनेस और परमिट की प्रक्रिया पूरी नहीं करते हैं, तो फिर चेकिंग करके इन वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अन्य स...