रामपुर, जून 9 -- रामपुर। विद्यालय खुलने पहले वाहनों का फिट होना जरूरी है। इस संबंध में परिवहन विभाग की तरफ से 12 स्कूली बसों के स्वामियों को नोटिस जारी किया गया है। परिवहन विभाग ने चेताया है कि यदि स्कूल खुलने से पहले वाहनों की फिटनेस जांच नहीं हुई, तो कार्रवाई की जाएगी। साथ बिना फिटनेस के वाहन संचालित मिला तो उसे सीज कर दिया जाएगा। वाहनों से होने वाले हादसे को लेकर सरकार नए नियम बना रही है। जिससे होने वाले सड़क हादसों को रोका जा सके। इसमें विद्यालय में चलने वाले वाहनों पर शासन की नजर है। क्योंकि विद्यालय के वाहनों से कहीं ना कहीं हादसे होते हैं। इससे बच्चों को बड़ी हानि होती है।इस प्रकार से हादसे न होने पाए इसके लिए शासन समय-समय पर विद्यालय वाहनों की जांच और नियम के अनुसार संचालित किए जाने का संबंधित जिम्मेदारों को दिशा निर्देश देता है। गर...