एटा, नवम्बर 5 -- बिना फिटनेस के दौड़ रहे वाहनों पर अभियान चलाकर एआरटीओ ने कार्रवाई की। जीटी रोड पर चेकिंग करते हुए वाहनों की फिटनेस न मिलने पर कार्रवाई की गई साथ ही जुर्माना भी लगाया गया। एआरटीओ प्रशासन सतेन्द्र कुमार ने बताया कि बिना फिटनेस के वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बिना फिटनेस कराए सड़कों पर वाहन दौड़ाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। ऐसे वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को जीटी रोड, अन्य स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान आठ ऑटो, ई-रिक्शा सीज किए गए साथ ही छह बसों के चालान भी काटे गए। 72 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। बताया कि जिन वाहनों की फिटनेस नहीं हुई वह वाहन कार्यालय में जाकर फिटनेस करा ले। किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी। याताय...