एटा, जुलाई 3 -- गुरूवार को नगर में एआरटीओ ने चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान में कागजात, वाहनों की फिटनेस चेक की। संपूर्ण दस्तावेज व फिटनेस न होने पर दो स्कूली वाहन, डंपर का जुर्माना किया गया। इस दौरान 35500 का जुर्माना किया गया। दो दिन पहले स्कूल खुल चुके हैं। बच्चों को लेकर स्कूल बस जाती हैं। कई स्कूल बस ऐसी हैं, जिनमें कोई न कोई कमी है और जानकारी होने के बाद भी कमी को पूरा नहीं करा रहे। साथ ही कस्बा अलीगंज में अधूरे दस्तावेजों पर ऑटो, इको, मैजिक दौड़ रही है। कईं वाहनों का बीमा, फिटनस, परमिट आदि पूर्ण न होने के बाद भी सड़कों पर अवैध रूप से वाहन संचालित कर रहे हैं। ऐसे में वह यात्रियों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं। गुरुवार को एआरटीओ प्रशासन सत्येंद्र कुमार ने टीम के साथ मिलकर एटा रोड पर चेकिंग की। चेकिंग अभियान में प्रत्येक वाहन के द...