बिजनौर, दिसम्बर 2 -- बिजनौर। डीएम जसजीत कौर ने सभी शुगर मिल अधिकारियों को निर्देशित किया कि गन्ने का परिवहन करने वाले ट्रक व ट्रालों के पीछे रिफ्लेक्टर के साटन का बड़ा लाल कपड़ा अनिवार्य रूप से लगाएं ताकि दुर्घटना की आशंका न रहे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सर्दी के मौसम में कोहरा के दृष्टिगत ट्रकों के पीछे और दोनों साइड में रिफ्लेक्टर टेप भी लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी चीनी मिल प्रबंधकों को सचेत करते हुए कहा कि गन्ने का परिवहन करने वाला कोई भी वाहन बिना फिटनेस की सड़क पर नहीं चलना चाहिए । सोमवार को डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गन्ना मूल्य भुगतान एवं गन्ना ढुलाई में प्रयोग किये जा रहे वाहनों के नियमों के अनुसार संचालन से संबंधित चीनी मिल के प्रबंधकों एवं अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिए कि सभी चीनी मिल...