शाहजहांपुर, जून 1 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। स्कूली बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता अब नहीं चलेगा। जिले में संचालित स्कूलों की बसों और वैनों की खस्ता हालत को लेकर परिवहन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। स्कूलों के दोबारा खुलने से पहले सभी स्कूली वाहनों की फिटनेस और परमिट अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए गए हैं। एआरटीओ प्रशासन ने स्कूल संचालकों को एक सप्ताह की मोहलत देते हुए नोटिस जारी कर दिए हैं। इसके बाद चेकिंग अभियान चलाकर नियमों की अनदेखी पर सीधे कार्रवाई की जाएगी। परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 323 स्कूली बसें पंजीकृत हैं, जिनमें 26 की फिटनेस लंबित है। वहीं, स्कूली वैनों की संख्या 73 है, जिनमें 8 की फिटनेस अब तक नहीं कराई गई है। एआरटीओ कार्यालय ने इन वाहनों का सर्वे कर सूची तैयार कर ली है और संबंधित स्कूल संचालकों को नोट...