लखनऊ, फरवरी 19 -- लखनऊ संभाग में बिना फिटनेस के दौड़ रहे वाहनों का रजिस्ट्रेशन निलंबित किया जाएगा। आरटीओ संजय कुमार तिवारी ने बुधवार को सभी वाहन मालिकों को सूचना भेजी है। जल्द ही ऐसे वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर मोटर वाहन अधिनिधियम के अंतर्गत चालान और सीज की कार्रवाई भी की जाएगी। आरटीओ संजय कुमार तिवारी ने बताया कि संभाग में लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई और लखीमपुर आते हैं। इन जिलों में स्कूलों, विद्यालयों के नाम पंजीकृत सभी स्कूली वाहन, स्थायी ठेका गाड़ी परमिट वाली गाड़ियों, बसों और माल वाहनों के परमिट व फिटनेस चेक किए जा रहे हैं। जिन वाहनों के कागजात अधूरे होंगे, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...