महाराजगंज, जुलाई 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जनपद में अनेक स्कूली वाहनों से बच्चों को अनसेफ तरीके से स्कूल और स्कूल से घर पहुंचाया जा रहा है। बिना फिटनेस व बीमा वाली गाड़ियों से बच्चों को ले जाया जा रहा है। एआरटीओ कार्यालय ने जिले के 75 स्कूलों को चिह्नित कर नोटिस जारी किया है जो बिना फिटनेस के गाड़ी संचालित कर रहे हैं। महराजगंज में उप संभागीय परिवहन कार्यालय में 929 स्कूली वाहन पंजीकृत हैं। इनमें 75 गाड़ियां बिना फिटनेस के चल रही हैं। हर साल स्कूल संचालकों को नोटिस दिया जाता है। इस बार भी नोटिस दिया गया है। अनफिट गाड़ियों से बच्चों को स्कूल पहुंचाया जा रहा है। जिससे हादसा होने के बाद सरकारी मदद मिलने में भी दिक्कत हो सकती है। वहीं कई स्कूलों में अनटें्रड चालक भी बच्चों को बैठाकर फर्राटा भर रहे हैं। इससे बच्चों का जीवन हर दिन खतरे में रह...