बिहारशरीफ, जुलाई 18 -- राजगीर के होटल गैलेक्सी इन के संचालकों पर हुई कार्रवाई दो विदेशी पर्यटकों के ठहरने पर नहीं भरा गया फार्म सी राजगीर, निज संवाददाता। पर्यटक नगरी में बिना फार्म भरवाये विदेशी सैलानी को ठहराने वाले होटल गैलेक्सी इन के संचालकों पर एफआईआर दर्ज की गयी है। दरअसल, विदेशी सैलानी को होटल में कमरा देने पर ऑनलाइन फार्म सी भरवाने का नियम है। ऐसा नहीं किया गया। इस वजह से होटल के संचालकों मोहन कुमार व पंकज कुमार के खिलाफ प्राथमिकी की गयी है। अपने तरह का यह जिले का पहला मामला है। डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात चार टीमें बनाकर राजगीर के विभिन्न होटलों की जांच की गयी। एक टीम को नेतृत्व वे खुद कर रहे थे। दूसरी टीम का थानाध्यक्ष रमण कुमार, तीसरी टीम का सिलाव थानाध्यक्ष इरफान खां और चौथी टीम का नेतृत्व सर्किल इंस्पेक्...