देवरिया, नवम्बर 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने वाले किसानों को पीएम सम्मान निधि नहीं मिलेगा। जिले के 442559 किसानों में 252965 का ही फार्मर रजिस्ट्री हुआ है। अभी तक 189594 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री नहीं हुआ है। पीएम सम्मान निधि की 21 वीं किस्त के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना जरूरी है। अभी तक जिले के 52.54 फ़ीसदी किसानों का ही फार्मर रजिस्ट्री हुआ है। किसानों की सभी जमीनों का ब्योरा एक जगह करके एक आईडी नंबर बनाया जा रहा है। कम्प्यूटर पर आईडी नंबर डालते ही किसान के सभी जमीनों का आंकड़ा सामने होगा। इसके लिए किसानों का फार्मर रजिस्ट्री किया जा रहा है। फार्मर रजिस्ट्री होने से किसानों को जरूरत पड़ने पर विभिन्न नंबरों का खसरा, खतौनी बार-बार नहीं निकालना पड़ेगा। किसानों को बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने को तहसील से ...