आगरा, जुलाई 9 -- फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने वाले किसानों की सम्मान निधि अटक सकती है। शासन ने इसे अनिवार्य कर दिया है। जबकि अभी तक जिले में 1,13,004 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूरा हुआ है। शेष 124265 किसानों को अभी फार्मर रजिस्ट्री करानी है। कृषि विभाग की मानें तो आधार कार्ड में नाम व खतौनी में उप नाम होने के कारण दिक्कतें हो रही हैं। किसान आधार कार्ड केंद्रों और तहसील में पहुंचकर संशोधन करा रहे हैं। प्रयास है कि, 25 जुलाई तक यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। अगर फार्मर रजिस्ट्री नहीं बनी तो ऐसे किसानों की सम्मान निधि रुक सकती है। जिले में फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने वाले किसानों के खाते में इस बार सम्मान निधि की 20वीं किस्त की धनराशि नहीं पहुंचेंगी। सम्मान निधि के जिले में 237269 किसान पात्र हैं। किसानों के फार्मर रजिस्ट्री शत प्रति...